पुलिस ने 5 लाख कीमत की 16.45 ग्राम स्मैक के साथ 2 तस्करों को किया गिरफ्तार

कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम मे प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के नेतृत्व में सी0आई0यू0 पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग की जा रही थी इस चेकिंग के दौरान BEL रोड कोटद्वार के पास 02 मोटर साइकिल सवार युवकों को रोका गया चेकिंग के दौरान दोनों युवकों के कब्जे से कुल 16.45 ग्राम अवैध स्मैक (मनदीप नेगी के कब्जे से 8.83 ग्राम अवैध स्मैक तथा अमित चौहान के कब्जे से बरामद 7. 62 ग्राम स्मैक) बरामद की गई। दोनों युवकों को मौके पर गिरफ्तार करने के साथ ही प्रयुक्त मोटरसाइकिल (UK-15-1492) को भी सीज किया गया। अभियुकतों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-229/2025,धारा- 8/21/60 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में।
1.उपनिरीक्षक विनोद चपराना
2.मुख्य आरक्षी शशिकांत त्यागी
3.आरक्षी अशीष बिष्ट
4.आरक्षी हरीश-CIU
5.आरक्षी उत्तम-CIU
6.आरक्षी गंभीर- शामिल थे।