आगामी 5 अक्टूबर को धूमधाम से मनाई जायेगी महाराजा श्री अग्रसेन की जयन्ती, अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन की टीम ने सभी तैयारी की पूरी

कोटद्वार। अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन (पंजी०) कोटद्वार की कार्यकारिणी की बैठक एक स्थानीय वैडिंग प्वाइन्ट में सम्पन्न हुई। बैठक में महासंगठन के महिला सभा एवं युवा सभा के पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि आगामी 5 अक्टूबर 2025 को महाराजा श्री अग्रसेन जयन्ती महापर्व समारोह धूमधाम से महाराजा वैडिंग प्वाइन्ट में मनाया जायेगा।
जयन्ती समारोह में प्रातः 10 बजे से महिला सभा द्वारा आयोजित जूनियर वर्ग, सीनियर वर्ग की स्पून रेस व म्यूजिकल, चेयर रेस प्रतियोगिता बोली, महिलाओं द्वारा घर से बनाकर लाई गई बन्दनवार भी कम्पटीशन में रखी जाएगी, सायं 4 बजे से मुख्य कार्यक्रम होंगे जिसमें समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को श्री अग्रसेन सम्मान 2025 दिया जाएगा, समाज के वरिष्ठ नागरिकों व समाज में बेहतर कार्य करने वाले अन्य व्यक्तियों को भी सम्मान दिया जायेगा। इस अवसर पर बच्चों व महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जायेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल होंगे। समारोह अध्यक्ष महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश अग्रवाल होंगे। बैठक में उपस्थित राम प्रसाद जिन्दल, राजीव अग्रवाल, अनिल कुमार गोयल, राकेश अग्रवाल मनोज अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, दिनेश ऐरन, अरविन्द बंसल, श्याम सुन्दर अणवाल, मयंक गुप्ता, गीता जिन्दल, मंजू अग्रवाल, रेखा मिततल, नेहा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, ज्योति माहेश्वरी, मानसी गोयल आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन कार्यक्रम संयोजक महेन्द्र कुमार अग्रवाल के किया।