शहीद सूरज नेगी के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जन सैलाब, पूरा शहर हुआ गमगीन

कोटद्वार। देश की रक्षा करते हुए कोटद्वार के लालपुर गांव के वीर सपूत राइफलमैन सूरज सिंह नेगी (25 वर्ष)जम्मू-कश्मीर के बारामूला सेक्टर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए। वह गोरखा रेजीमेंट में तैनात थे।
जैसे ही यह दुखद समाचार उनके पैतृक गांव पहुंचा, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और गांव का माहौल गमगीन हो गया।
आज शहीद सूरज सिंह नेगी के पार्थिव शरीर को सैन्य सम्मान के साथ कोटद्वार मुक्तिधाम लाया गया। अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां पहुंचे और नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी। सेना ने शहीद को गॉड ऑफ ऑनर प्रदान किया। पिता प्रेम सिंह नेगीऔर बड़े भाई पंकज नेगीने शहीद को मुखाग्नि दी।
समाज के हर वर्ग से लोग शहीद की वीरता और साहस को याद करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।