आकिब उर्फ़ गबरू वारण्टी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के साथ-साथ मा0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये हैं
जिसके क्रम में कोतवाली पुलिस टीम ने आज माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार से जारी फ़ौ0 वाद संख्या-586 /2025, धारा- 115(2)118(1)127(1)351(2)352 आकिब उर्फ ग़बरू निवासी-आम पड़ाव कोटद्वार को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।