राज्य स्थापना दिवस पर पर्वतीय-मैदानी एकता मंच ने किया राज्य आन्दोलनकारियों का सम्मान
कोटद्वार। उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस एवं रजत जयंती वर्ष के अवसर पर पर्वतीय मैदानी एकता मंच (रजि.) उत्तराखण्ड की कोटद्वार इकाई द्वारा राज्य आन्दोलनकारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय नारायण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर 30 राज्य आन्दोलनकारियों को सम्मानित किया गया, जिनमें महेंद्र सिंह रावत, पंकज भट्ट, गुलाब सिंह, हयात गुसाईं, पितृशरण जोशी सहित अनेक आन्दोलनकारी शामिल रहे।

समारोह को लक्ष्मी अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता तिवाड़ी, जिला अध्यक्ष महेन्द्र कुमार अग्रवाल ने भी संबोधित किया। वक्ताओं ने उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलन में योगदान देने वाले आन्दोलनकारियों को नमन करते हुए उनके संघर्षों को नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने आयोजन की सराहना की। प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने सभी अतिथियों एवं आन्दोलनकारियों का आभार व्यक्त किया।
समारोह में नगर अध्यक्ष संजय रावत, विनोद नेगी, साधो सिंह बिष्ट, जनार्दन ध्यानी, प्रवेश नवानी, रमेश खंतवाल, बृजमोहन वर्मा, डॉ. सुरेन्द्र लाल आर्य, चित्रमणि देवलीयाल, विभा रावत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष एड. पी.के. अग्रवाल द्वारा की गई। वहीं कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार प्रदीप डेजी ने किया, जबकि छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थितों का मन मोह लिया।
