कौड़िया में सट्टा माफियाओं की मनमानी, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल, गुरु – चेले कर रहे संचालन
DJLI?YL B?F ?FSW ?FZ ?F?FFB? ?FF?Fe W` ?FMX?MXZ IYe ?Fd?F??FF?? ?FF?FS?F
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के कौड़िया में इन दिनों सट्टे का कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा है। कानून की ढीली पकड़ और जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के चलते सट्टा खाईवाल अब बिना किसी भय के अपना धंधा चला रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस अवैध कारोबार को चेले–गुरु की जोड़ी संचालित कर रही है, जिन्हें पुलिस का कोई डर नहीं है।
सूत्रों के अनुसार, वर्तमान समय में कौड़िया क्षेत्र के एक होटल में सट्टे का बाजार जमकर परवान चढ़ रहा है। यहां सट्टा खाईवाल की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिस की निष्क्रियता के कारण शहर की युवा पीढ़ी भी सट्टेबाजों द्वारा दिखाए जाने वाले झूठे सपनों के जाल में फंसती जा रही है।
जानकारों का कहना है कि सट्टा और जुए की इस गलत लत में पड़कर कई घर-परिवार बर्बाद हो रहे हैं। बावजूद इसके, सट्टा माफिया लगातार अपने नेटवर्क को मजबूत कर रहे हैं। बताया गया है कि कौड़िया में सट्टे के बड़े दलाल लंबे समय एक होटल से सट्टे का कारोबार कर रहे है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे अवैध कारोबार पर तुरंत रोक लगाई जाए और सट्टे के इस जाल में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
