कोटद्वार। एक बुलेट मोटरसाइकिल चालक साइलेंसर से तेज ध्वनि में पटाखे छोड़ रहा था लेकिन नियम तोड़ने वालों को कोई छूट नहीं मिलेगी पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुऐ बुलेट को सीज कर दिया गया।
नाम पता चालक इस प्रकार है
मोहसिन पुत्र नसीम निवासी लकड़ी पड़ाव कोटद्वार- (वाहन संख्या-Uk15 8994) है।