4.5 लाख कीमत की स्मैक के साथ पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, कई मुकदमें हैं दर्ज
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार द्वारा नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों पर कठोर निगरानी रखने तथा उनके विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
निर्गत निर्देशों के अनुपालन में,जनपद पौड़ी पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान” के तहत लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कोटद्वार पुलिस एवं CIU टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक हिस्ट्रीशीटर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम ने शंकर डेयरी, बीईएल रोड कोटद्वार के पास एक संदिग्ध युवक को रोका। तलाशी के दौरान युवक रोहित जोशी, निवासी कोटद्वार, के पास से 15.40 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी NDPS Act के अंतर्गत कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में।
1.उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार प्रभारी चौकी बाज़ार कोटद्वार
2.उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान प्रभारी- सी0आई0यू0
3.अपर उपनिरीक्षक सुशील- सी0आई0यू0
4.हेड कांस्टेबल लोकेश
5.हेड कांस्टेबल संतोष कुमार- सीआईयू कोटद्वार
6.हेड कांस्टेबल उत्तम- सीआईयू कोटद्वार
7.कांस्टेबल हरीश- सीआईयू कोटद्वार शामिल रहे
