कोटद्वार के मीट मार्केट क्षेत्र में व्यक्ति पर किया लोहे के पाइप से हमला, परिजन पहुँचे कोतवाली
कोटद्वार। शहर के मीट मार्केट क्षेत्र में एक व्यापारी नें एक व्यक्ति पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया जिसपर व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है।
पीड़ित वेदप्रकाश से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वह चाय की दुकान में चाय पीने बैठे तो बगल के ही व्यापारी श्यामसुन्दर से उनकी गाड़ी हटाने को लेकर विवाद हो गया।
जिसपर आक्रोश में आकर श्यामसुन्दर नें लोहे के पाइप से वेद प्रकाश पर हमला कर दिया।

जिन्हे आननफानन यहाँ बेस हॉस्पिटल भर्ती कराया गया पीड़ित नें कोतवाली में तहरीर देकर कठोर क़ानूनी कार्यवाहो करने की मांग की है।
