पुलिस नें 495.09 ग्राम चरस के साथ 3 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, मुख्य अभियुक्त की तलाश है जारी
कोटद्वार। पौड़ी पुलिस का नशा तस्करों पर नकेल कसने का दौर जारी है। पुलिस नें 495.09 ग्राम चरस के साथ 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. और मुख्य अभियुक्त की तलाश जारी है।
कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस, ANTF एवं CIU टीम द्वारा संयुक्त रूप से चलाये गये चेकिंग अभियान के दौरान 03 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से कुल 495.09 ग्राम चरस (संदीप शर्मा से-155.75 ग्राम चरस, मृत्युंजय से- 108.35 ग्राम चरस व कमलेश से- 230.99 ग्राम चरस) बरामद की गई।
उक्त तीनों अभियुक्तों को पुलिस टीम ने मालनपुल, कोटद्वार के पास से गिरफ्तार किया जिनके विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0–296/25, धारा- 8/20/60 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वे इस चरस को क्रिसमस एवं नववर्ष के अवसर पर अधिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से लोगों को बेचने की योजना बना रहे थे। उन्होंने यह चरस सोनू नामक व्यक्ति से खरीदी थी। सप्लाई करने वाले इस मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
पुलिस टीम में।
1.निरीक्षक सुरेन्द्र राणा- प्रभारी ANTF
2.उपनिरीक्षक रणजीत तोमर- ANTF
3.उपनिरीक्षक राजाराम डोभाल
4.हेड कांस्टेबल देवेन्द्र गुसांईं चौकी कलाल घाटी
5.कांस्टेबल रवींद्र भट्ट चौकी कलाल घाटी
6.हेड कांस्टेबल संतोष कुमार- CIU
7.कांस्टेबल हरीश कोटद्वार- CIU
8.कांस्टेबल गंभीर सिंह- शामिल रहे।
