वरिष्ठ पत्रकार स्व0 सुधीन्द्र नेगी की याद में मैत्री क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन, प्रतियोगिता में बार एसोसिएशन ने फाइनल पर किया कब्ज़ा

 वरिष्ठ पत्रकार स्व0 सुधीन्द्र नेगी की याद में  मैत्री क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन, प्रतियोगिता में बार एसोसिएशन ने फाइनल पर किया कब्ज़ा

कोटद्वार। वरिष्ठ पत्रकार स्व0 सुधीन्द्र नेगी की याद में पुलिस – बार एसोसिएशन, पत्रकार, लायंस क्लब का आज 26 जनवरी को मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

जिसमें पहले मैच में बार एसोसिएशन और पुलिस के खिलाफ मैच खेला गया जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली जिसमें बार एसोसिएशन ने जीत हासिल की। दूसरा मैच लायन्स क्लब और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बीच खेला गया जिसमें लायन्स क्लब ने जीत हासिल की।

तीसरा मुकाबला प्रिंट मीडिया और बार एसोसिएशन के बीच खेला गया जिसमें बार एसोसिएशन ने जीत हासिल की। फाइनल मुकाबला बार एसोसिएशन और लायन्स क्लब के बीच खेला गया जिसमें बड़ी ही आसानी से बार एसोसिएशन ने जीत हासिल कर ख़िताब को अपने नाम किया। मैच में men of the series राजीव पटवाल रहे, best bestmen हितेश गोयल, best bowler जितेंद्र रावत रहे।

इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र सिंह गढ़वाली, नगर आयुक्त pl शाह रहे कार्यक्रम का संचालन चंद्रेश लखेरा, सुभाष नौटियाल, और कमेंट्री में पत्रकार दीपक रावत, महावीर रमन, प्रवीण थापा ने की। इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अजय खंतवाल, आशीष बलोधी, रोहित लखेड़ा, नितिन अग्रवाल, अनुपम भारद्वाज, नरेश थपलियाल, अनुपम भारद्वाज, दीपक सुयाल, कुंवर चौधरी, सुदेश कोटनाला, पंकज पसबोला, सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!