चुनाव से पहले अवैध नशे पर पुलिस का बड़ा एक्शन 9 पेटी शराब के साथ 3 शराब तस्कर दबोचे

कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में आगामी पंचायती चुनाव के दृष्टिगत, नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं नशा तस्करी की रोकथाम के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक निर्देशन में कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा चेकिंग करने के दौरान 3 व्यक्तियों मोनू गुप्ता उर्फ गौरव, आशीष शर्मा व जितेन्द्र सिंह के कब्जे से क्रमशः 24 बोतल अंग्रेजी शराब,36 बोतल अंग्रेजी शराब व 56 बोतल चण्डीगढ़ मार्का अवैध शराब (कुल- 09 पेटी 08 बोतल) बरामद की गई।
पुलिस टीम द्वारा तीनों अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार कर बरामद माल को सील किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में क्रमशः मु0अ0सं0-17/2025,धारा-60(1) आबकारी अधिनियम, मु0अ0सं0- 180/2025, धारा- 60 आबकारी अधिनियम व मु0अ0सं0- 181/2025, धारा- 60 आबकारी अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
पुलिस टीम में।
1.हे0कानि0 89 बिजपाल
2.कानि0 176 पवन कुमार
3.हे0कानि0 12 ईश्वर
4.हे0कानि0 138 करन यादव
5.कानि0 24 जमशेद अली
6.कानि0 359 प्रेम सिंह
7.कानि0 हरीश (सीआईयू कोटद्वार) शामिल थे।