दीपक सैनी नामक शातिर चोर ने दो वरदाताओं का दिया अंजाम, मंदिर की दान पात्र से निकाले नगदी, हुआ गिरफ्तार

कोटद्वार। शहर में एक के बाद एक हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा शातिर चोर चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार गिरफ्तार।
कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील अमोली द्वारा कोतवाली में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि उनके घर से किसी अज्ञात चोर द्वारा घर में घुसकर टीवी और कुछ ज्वेलरी चोरी कर दी है। इसी क्रम में हरीश बर्थडवाल द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि खूनीबड़ कोटद्वार में स्थित शिव मंदिर से किसी अज्ञात द्वारा मंदिर का दान पात्र और दान के पैसे चुरा लिए हैं। उक्त चोरी की घटनाओं के सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार में क्रमशः मु0अ0 सं0- 218/25, धारा-305(a)331(4) BNS तथा मु0अ0सं-250/2025, धारा-305(a),331(3) BNS के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवर के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर गहन जांच करते हुए त्वरित सुरागसी व पतारसी प्रारंभ की। निरंतर प्रयासों और कुशल कार्यवाही के परिणामस्वरूप पुलिस टीम ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए उक्त दोनों चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर दीपक सैनी (उम्र 23 वर्ष) निवासी- नयागांव, जिला- बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके कब्जे से उक्त दोनों चोरी की घटनाओं में चोरी किये गये माल को भी बरामद किया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा खूनीबड में शिव मंदिर से दान पात्र का ताला तोड़कर और मूर्तियों के पास रखे रुपये चुरा लिए साथ ही रात को मैंने BEL रोड के पास एक बंद घर से दो जोड़ी पायल, एक एलईडी,एक चांदी की कमर बंद,दो चांदी के कड़े, दस रुपए के नोटों की दो माला चुराई थी। मुझे पैसों की आवश्यकता थी तो मैंने एल ई डी व कुछ ज्वैलरी बेच दी और उन पैसों से मैंने यह मोबाइल, स्पीकर ख़रीद लिया था।
पुलिस टीम में।
1 उप0निरी0 शशीभूषण जोशी
2 कांस्टेबल जमशेद
3 कांस्टेबल सतीश शर्मा शामिल थे।