गैस घटतोली विवाद में गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक से मिले पार्षद,कार्यवाही की मांग

कोटद्वार। गढ़वाल मंडल विकास निगम के मुख्यालय में आज गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक MD विशाल मिश्रा कुछ पार्षदों ने मिलकर भाबर गैस एजेंसी के प्रबंधक व ठेकेदार द्वारा होम डिलीवरी टेंडर में अनियमियता एवं घटतोली कर जो करोड़ों की मार भाबर गैस के लगभग 10000 उपभोक्ताओं को मारी गई है उस विषय मे उनको बताया गया। उनके द्वारा भाबर गैस द्वारा की शिकायतों को सुना और पार्षदों द्वारा यह भी कहा गया कि हमारी मांग मात्र ट्रांसफर की नहीं बल्कि इनके ऊपर विभागीय भ्रष्टाचारत्माक कार्यवाही की मांग है। इन सब बातों को सुनकर निदेशक द्वारा उन्हें कार्यवाही का पूर्ण आश्वाशन पार्षदों को दिया किया इस मौके पार्षद सौरव नोडियाल, रजनीश बेबनी, आशीष रौतेला, रविन्द्र रावत, मनोज वर्मा मौजूद रहे