देहरादून में पांच चालक _ परिचालको ने किया था सामूहिक दुष्कर्म
देहरादून। आईएसबीटी पर 12 अगस्त की रात पांच हैवानों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। उत्तराखंड परिवहन निगम समेत उससे अनुबंधित पांच चालक-परिचालकों ने किशोरी से बस में सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया, परिवहन निगम ने परिचालक को निलंबित कर दिया है।
एसएसपी अजय सिंह ने रविवार को बताया, 12 अगस्त को उत्तराखंड परिवहन निगम की अनुबंधित बस के चालक-परिचालक दिल्ली के कश्मीरी गेट से मुरादाबाद निवासी किशोरी को दून लाए थे। आईएसबीटी पहुंचने पर पहले दोनों ने किशोरी संग दुष्कर्म किया। इसके बाद अन्य बसों के चालकों और परिवहन निगम के नियमित परिचालक ने भी दुष्कर्म किया।
एसएसपी के मुताबिक, शनिवार को बाल कल्याण समिति की सदस्य प्रतिभा जोशी ने शिकायत दर्ज कराई थी। कहा था कि चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने 12 अगस्त की देर रात आईएसबीटी पर एक किशोरी को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया था। आईएसबीटी के प्लेटफार्म 12 पर किशोरी को को अकेला बैठा देखकर गार्ड ने चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दी थी। टीम ने किशोरी से पूछताछ की तो मामला संगीन दिखा और किशोरी को बाल कल्याण गृह भेजा गया। यहां उसका मेडिकल करा काउंसलिंग की गई। इस दौरान किशोरी ने बताया कि 12 अगस्त की रात आईएसबीटी में पांच लोगों ने उसके साथ वाद गलत काम किया है। जांच में पता चला कि किशोरी
से बस में सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। शिकायत पर न पटेलनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। एसएसपी ने भी किशोरी से मिलकर पूछताछ की। – मौके पर फोरेंसिक टीम की सहायता से साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले और इस आधार पर पांच संदिग्धों से पूछताछ की। खजांची का काम देख रहे परिवहन निगम के नियमित परिचालक के जरिये पुलिस पांचों आरोपियों तक पहुंच गई।