डिग्री कॉलेज के छात्र गुटों के बीच लड़ाई में पुलिस ने की गुंडागिर्दी के साथ माहौल बिगाड़ने वाले युवकों पर कार्यवाही
कोटद्वार। एनएसयूआई और एबीवीपी छात्र संगठनों के दो गुटों के बीच तीखी कहासुनी व झगड़ा हो गया था। जिसकी वीडियो सोसल मीडिया में वायरल हो गयी थी। थाना कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तुरंत युवकों पर कार्यवाही की।
जिस पर कोटद्वार पुलिस ने वीडियो की सत्यता की पुष्टि कर संबंधित छात्रों की पहचान की और दोनों पक्षों को थाने लाकर 172 बी.एन.एस. एस के अंतर्गत सभी के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
प्रथम पक्ष में।
1-विकास कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी निकट 04 नम्बर स्कूल थाना कोटद्वार उम्र- 22 वर्ष
2-हिंमाशु प्रभाकर शाह पुत्र धनपाल शाह निवासी झंडीचौड़ पश्चिमी थाना कोटद्वार उम्र- 22 वर्ष
3-अमन सिहं पुत्र श्याम सिहं निवासी गिंवाई स्रोत थाना कोटद्वार उम्र- 19 वर्ष
4-रामगोपाल पुत्र मोहन निवासी जे0के0 फार्म विक्टोरिया गब्बर सिहं कैम्प थाना कोटद्वार उम्र- 21 वर्ष
5-आकाश पुत्र दिगम्बर निवासी अपर कालाबड़ थाना कोटद्वार
6-निशान्त अग्रवाल पुत्र मनोज अग्रवाल निवासी जौनपुर कोटद्वार
7-निशान्त राजपाल निवासी बालासौड़ कोटद्वार उम्र-19 वर्ष 8-अनिकेत पुत्र ज्वाला प्रसाद निवासी शिवपुर थाना कोटद्वार उम्र- 23 वर्ष
द्वितीय पक्ष में।
1-हिमांशु पुत्र मोहन चन्द्र निवासी लालपानी थाना कोटद्वार उम्र- 29 वर्ष
2-ऋषभ पुत्र मोतीराम निवासी शिवपुर ग्रीनबुड ऐकेडमी थाना कोटद्वार उम्र- 21 वर्ष
3-सौरभ रावत पुत्रy मनमोहन रावत निवासी पटेल मार्ग निकट शिवा स्वीट शॉप कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र- 21 वर्ष थे।
