पुलिस से की अभद्रता, सरकारी काम में डाली बाधा, 10 महिलाओं सहित कुल 14 व्यक्ति गिरफ्तार
कोटद्वार।कोतवाली पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के साथ साथ पुलिस से अभद्रता करने वाले 10 महिलाओं सहित 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जिनकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।
कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पर सूचना प्राप्त हुई कि देवरामपुर क्षेत्र में रामलीला के विषय को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया है। सूचना पर रात्रि अधिकारी मय पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे।
दौराने जांच ज्ञात हुआ कि देवरामपुर के कुछ लोग को उत्तर प्रदेश क्षेत्र के मोटाढाक मल्ला में रामलीला देखने गए थे, जहां उनका दूसरे पक्ष के साथ झगड़ा हो गया था। इस घटना से संबंधित एक व्यक्ति को पुलिस पूछताछ हेतु ला रही थी, तभी देवरामपुर की कुछ महिलाओं व पुरुषों ने पुलिस टीम के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उनके सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई। जिस संबंध में कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-262/25, धारा 132, 191(2), 191(3), 190, 109, 351(2), 352 बीएनएस एवं धारा 3 उत्तराखण्ड लोक सम्पत्ति निवारण अधिनियम के तहत कविता आदि कुल 22 नामजद तथा 10-15 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया साथ ही घटना से संबंधित महिला व पुरुषों द्वारा पुलिस के साथ अभद्रता करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।

पुलिस द्वारा सरकारी कार्य करने के दौरान पुलिस के साथ अभद्रता करने की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल को टीम गठित कर अभद्रता करने वालों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवर व वरिष्ठ उप निरीक्षक राज विक्रम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया गठित पुलिस टीमों द्वारा आज घटना में संलिप्त 14 अभियुक्तगणों (10 महिलाएं एवं 4 पुरुष) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। अन्य घटना मे सलिप्त अभियुक्तगणों की तलाश हेतु पुलिस टीमों द्वारा सघन तलाशी अभियान जारी है।
