बाजार चौकी इंचार्ज का अवैध जुआ/सट्टा गतिविधियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी, 2 को किया गिरफ्तार
कोटद्वार। जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा अवैध जुआ एवं सट्टा गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन निगरानी रखते हुए कठोर एवं प्रभावी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
उक्त निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक, कोटद्वार के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा लगातार सूचना संकलन एवं सतर्क निगरानी के दौरान रेलवे पटरी के समीप, कोटद्वार क्षेत्र में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मौके पर 02 अभियुक्तों मौ0 शफीक व गुलजार को सट्टे की खाई–बाड़ी करते हुए पाए गए, जिन्हें तत्काल हिरासत में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के कब्जे से ₹5,190/- नकद, सट्टा गत्ता पर्ची, पेन सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई, जिससे अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से जुआ/सट्टा कारोबार संचालित किए जाने की पुष्टि हुई। उक्त संबंध में दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार में जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है।
पुलिस टीम में।
1.उ0नि0 विनोद चपराना- चौकी प्रभारी बाजार
2.हे0का012 इशवर सिह रजवार
3.का 03अनुज कुमार शामिल थे।
