भाबर गैस एजेंसी के घटतोली विवाद के बाद वार्डवाशी आये आगे, दिया ज्ञापन

 भाबर गैस एजेंसी के घटतोली विवाद के बाद  वार्डवाशी  आये आगे, दिया ज्ञापन

कोटद्वार। भाबर गैस एजेंसी का घटतोली का मामला बढ़ता ही जा रहा है जहाँ पर एक दूसरे पर आरोप पर आरोप लगाये जा रहे है उसी विवाद के चलते आज दुर्गापुरी व घमंडपुर के वार्डवाशी ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है।


उनके आरोप के अनुसार गैस एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा लंबे समय से लगातार घरेलू गैस सिलेंडर में 3 से 4 किलो घटतोली की जा रही अभी कुछ समय पहले वार्ड की महिलाओं द्वारा एक को रंगे हाथों पकड़ा गया जिसके बाद वो वहा से भाग गया। उन्होंने बताया कि इनके निशाने पर जो महिलाए अकेले सेना के जवानों के परिवार रहते वहाँ ये आसानी से कम गैस वाले सिलेंडर देते है।

महिलाओं ने आगे बताया कि यहाँ प्रबंधक के रूप में कैलाश अधिकारी आया है जिनको कई बार शिकायत करने पर भी कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती एवं ये होम डिलीवरी के हर से गैस सिलेंडरों में घटतोली की शिकायत अधिक आई है इससे पूर्व भी इनकी पदमपुर मोटाढाग में इन्हे रंगे हाथ पकड़ा गया था परन्तु तब भी कोई कार्यवाही नहीं हुई
उन्होंने भाबर गैस के 10,000 से अधिक उपभोक्ताओं को सिलेंडर घटतोली में विगत वर्षों करोड़ों की चपत लगाने वाले प्रबंधक ठेकेदार के विभागीय कही कार्यवाही करने का की मांग की है और साथ ही वार्ड वासियों ने चेतावनी देते हुऐ कहाँ है कि अगर इनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं होती तो क्षेत्रीय लोगों के साथ 2 अगस्त को तहसील का घेराव किया जायेगा।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!