शराब तस्करी में नंदा देवी उर्फ़ (आमा) 54 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण एवं तस्करों की पहचान कर कठोर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
जिसके अनुपाल में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा रेलवे पटरी के पास से एक अभियुक्ता नंदा देवी उर्फ़ (आमा )को 54 पव्वे (01 पेटी) मैकडॉवेल व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा महिला के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। पौड़ी पुलिस का यह प्रयास जनपद में अवैध शराब के धंधे पर रोक लगाने एवं समाज में नशे के दुष्प्रभावों से युवाओं को सुरक्षित रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
पुलिस टीम में।
(1)Si विनोद चपराना प्रभारी चौकी बाज़ार थाना कोटद्वार
(2)हे0 कां0 करण यादव
(3)होमगार्ड सुरेश शामिल रहे।
