पुलिस ने 33 अवैध बोतल शराब के साथ 2 व्यक्तियो को किया गिरफ्तार
कोटद्वार।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के क्रम में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी/खरीद-फरोख्त में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए 2 अभियुक्तों चंदन सिंह बिष्ट एवं शुभम को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। हैं।

इस दौरान पुलिस द्वारा अभियुक्त चंदन सिंह बिष्ट के कब्जे से 78 पव्वे (Soulmate Whisky) तथा अभियुक्त शुभम के कब्जे से 56 पव्वे (Soulmate Black Special Whisky) (कुल 33 बोतल शराब) बरामद की। जिसके आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
