3 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले 2 ठगों को पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार

कोटद्वार। पुलिस ने लोगों को लालाच देकर ज्यादा पैसे कमाने के नाम पर 3 लाख की ऑनलाइन ठगी करने वाले दो साइबर ठगो को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार वादी हिमांशु वर्मा, निवासी-कोटद्वार द्वारा कोतवाली पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर लुभावनी स्कीम में निवेश करने के नाम पर 3 लाख रुपये की ठगी की गई है। जिसके सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-231/24 धारा 318(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा आमजनमानस के साथ हो रही साइबर धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग का सफल निस्तारण करने हेतु पुलिस टीम गठित कर फरार अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित टीम द्वारा काफी जद्दोजहद करते हुये तमाम कठिनाइयों एवं चुनौतियों को दरकिनार कर वहीं के परिवेश में ढलकर अथक प्रयासों के फलस्वरूप गठित टीम द्वारा उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त अमन व जसवंत को जोधपुर, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में।
1.उपनिरीक्षक पंकज तिवारी
2.मुख्य आरक्षी सुनील मलिक
3.आरक्षी अमरजीत-साइबर सेल शामिल थे।