1 करोड़ 50 लाख की धोखाधड़ी करने कम्पनी संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोटद्वार के लोगों का करोड़ो का चुना लगाकर जाने वाला कंपनी संचालक अभी भी फरार
पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के कुशल निर्देशन में लगातार अपराधियों पर लगातार कार्यवाही हो रही है जिसके चलते पौड़ी पुलिस ने श्रीनगर से 1 करोड़ 50 लाख की धोखाधड़ी करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन कोटद्वार शहर में लोगों के करोड़ो रुपए की धोखाधड़ी करने वाली एक कंपनी के मालिक को पुलिस पकड़ने में नाकाम सी साबित हो रही है। बताते चले कि देविमंदिर रोड स्थित एक कंपनी ने लोगों का करोड़ो रुपए लेकर फरार चल रही है लेकिन पुलिस द्वारा उस कंपनी मालिक के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है।
कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार तेजपाल सिंह निवासी डैम कालोनी श्रीनगर ने कोतवाली पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि अभियुक्तगण 1.प्रदीप कुमार, 2. बृज मोहन, 3. कुलदीप कुमार 4. गोविन्द प्रसाद 5. मनोज सिंह के द्वारा गुरुद्वारा रोड़ श्रीनगर में फर्जी चिट फंड कम्पनी ‘अतंरिक्षा किसान मित्रा प्रोड्यूसर लिमिटेड कम्पनी’ खोलकर उसमें निवेश कर लोगों की जमा धनराशि पर अधिक ब्याज का प्रलोभन देकर रूपये 1.5 करोड़ की धोखाधड़ी की है।
इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार कोतवाली श्रीनगर में मु0अ0सं0-06/2024, धारा-420, 120 (बी) भा0द0वि, 3 यूपीआईडी एक्ट एवं 3/21(3) बड्स एक्ट पंजीकृत किया गया। उपरोक्त अभियोग अभियुक्त 1.बृज मोहन 2. कुलदीप कुमार 3. मनोज सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था तथा अभियुक्त गोविन्द प्रसाद की किन्ही अन्य कारणों से मृत्यु हो गयी थी और कम्पनी का मुख्य संचालक प्रदीप कुमार मुकदमा दर्ज होने के पश्चात लगातार फरार चल रहा था।
वरिष्ठ पुलिस लोकेश्वर सिंह द्वारा आमजन के साथ हो रही धोखाधड़ी घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिसमें पूर्व में 03 अभियुक्तों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर किया जा चुका था व फरार चल रहे मुख्य गैग लीडर अभियुक्त प्रदीप कुमार की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था लेकिन अभियुक्त शातिर किस्म की होने के कारण लगातार अपने ठिकाने बदल कर गिरफ्तारी से बच रहा था, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था।
पौड़ी पुलिस द्वारा पुनःकुशल रणनीति बनाते हुए अपर पुलिस अधीक्षक जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी अनुज कुमार के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सर्विलांस, मुखबीर आदि की मदद से पतारसी-सुरागरसी कर विभिन्न जगहों में दबिश देने के फलस्वरुप उपरोक्त अभियोग में संलिप्त और ईनामी अभियुक्त प्रदीप कुमार को मंगलौर, हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक कार्यवाही वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम।
1.उपनिरीक्षक विनोद कुमार
2.उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा- प्रभारी C.I.U
3.अपर उपनिरीक्षक एहसान अली- C.I.U
4.आरक्षी 211ना0पु0 हरीश – C.I.U
5.आरक्षी 202 नापु0 राहुल- C.I.U
6.आरक्षी 440 ना0पु0 अमरजीत-साइबर सेल शामिल थे।