चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी का माल किया बरामद, वाहन किया सीज

कोटद्वार। पुलिस के सघन चेकिंग अभियान के परिणामस्वरूप शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है। कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार वादी संजय कुमार अवर अभियन्ता लो.नि.वि. दुगड्डा द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि मालनी नदी के पास खड़े सरकारी रोड रोलर के पहिए को किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर लिया है साथ ही वादी कुलदीप कुमार निवासी गोविन्द नगर कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि BEL रोड निकट आनंदम अस्पताल से उनके सेटरिंग के लोहे की 41 प्लेट को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। इन चोरी की घटनाओँ के आधार पर कोतवाली कोटद्वार क्रमशः मु0अ0सं0-102/25,धारा- 303(2) बीएनएस तथा मु0अ0सं0-100/2025, धारा-303(2) बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसपर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुऐ थाना क्षेत्र में तथा सभी सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुये व सुरागरसी-पतारसी की गयी। पुलिस टीम के अथक प्रयासों फलस्वरूप उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों को चेकिंग के दौरान कौड़िया बैरियर के पास से अभियुक्त प्रीतम कुमार, अमन सिंह,शहबान को मय वाहन संख्या- UK15CA1486 (छोटा हाथी) गिरफ्तार किया गया तथा वाहन में लदा चोरी का सामान (रोड रोलर का पहिया) भी बरामद किया गया।
अभियुक्तगणों से पूछताछ के दौरान मु0अ0सं0-100/2025, धारा-303(2) बीएनएस से सम्बन्धित चोरी के माल सेटरिंग की लोहे की 41 प्लेटों को चोरी करना स्वीकार किया गया जिसके पश्चात अभियुक्तों की निशादेही पर पुलिस टीम द्वारा चोरी हुई लोहे की 41 प्लेटों को दिल्ली फार्म रेलवे पटरी के पास से बरामद किया गया। उक्त अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में।
1.उपनिरीक्षक प्रकाश पोखरियाल।
2.उपनिरीक्षक शशिभूषण जोशी ।
3.अपर उपनिरीक्षक जयपाल सिंह।
4.अपर उपनिरीक्षक हरीश चंद्र ।
5.आरक्षी सतीश शर्मा।
6.आरक्षी जमशेद अली।
7.आरक्षी दीपक कुमार शामिल थे।