शहर में मोटर साइकिल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

कोटद्वार। शहर में लगातार हो रही मोटर साईकिल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। बताते चले कि वादी मनोज शर्मा निवासी नजीबाबाद रोड़ ने कोतवाली पर एक शिकायती प्रार्थना दिया कि किसी अज्ञात चोरों द्वारा वादी की मोटर साईकिल वाहन सं0-UP20-BB-2680 को घर के बाहर से चोरी कर ली है, जिसके आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-192/2024, धारा-303(2) B.N.S. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा वाहन चोरी की उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियोग के सफल अनावरण कर मोटर साइकिल बरामद करने के साथ साथ अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया।
जिसके क्रम में जया बलोनी अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन विभव सैनी पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र में सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुये व पतारसी सुरागरसी करते हुए अभियुक्त अक्षय, अंकित व गजेंद्र कुमार को दिल्ली फार्म रेलवे फाटक से जाने वाले कच्चे मार्ग से मय चोरी की गयी मोटर साइकिल संख्या- UP20-BB- 2680 के साथ गिरफ्तार किया गया तीनों अभियुक्तों के पास से एक अन्य मोटर साइकिल, वाहन संख्या UP23-AD-4643 बरामद किया गया जिसे इनके द्वारा हरिद्वार से चोरी करना बताया गया जिस संबंध में पुलिस द्वारा आवश्यक जांच की जा रही है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में।
1.उपनिरीक्षक किशन दत्त शर्मा
2.मुख्य आरक्षी183 ना0पु0 हेमन्त कुमार
3.मुख्य आरक्षी 90 ना0पु0 चरण पंवार
4.आरक्षी 397 ना0पु0 दीपक कुमार शामिल थे।