पुलिस ने मेलों में चलाया जन जागरूकता अभियान, साइबर अपराध व नये कानूनों की दी जानकारी

कोटद्वार। स्थानीय मेलों में लगातार चल रही पौड़ी पुलिस का जन जागरूकता अभियान जारी है।
इसी के क्रम में थाना रिखणीखाल पुलिस टीम द्वारा चौकी रथवाढाब क्षेत्र के ग्राम कार्तिया में दो दिवसीय बंजा देवी मकरैण कोथिग मेले में पुलिस का स्टाल लगाकर तथा कोटद्वार पुलिस/ साइबर सेल/C.I.U पुलिस टीम द्वारा गेंद मेला कोटद्वार तथा देवप्रयाग पुलिस टीम द्वारा देवप्रयाग क्षेत्र के बाह बाजार में युवाओं, महिलाओं एवं बच्चों को वर्तमान समय में हो रहे डिजीटल अरेस्ट, साइबर अपराध से बचाव, महिला सुरक्षा, गुड टच बेड टच, बच्चों में लेगिंग अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया एवं नशे से होने वाले के दुष्प्रभावों व आपातकालीन नम्बर डायल-112, साइबर हेल्प लाइन नम्बर-1930 आदि के बारे में जानकारी दी
गयी तथा किसी भी प्रकार की सहायता या उनके क्षेत्रान्तर्गत होने वाली अवैध गतिविधियों/मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया।

साथ ही रिखणीखाल क्षेत्र के अलग अलग गांवों से महिला मंगल दल ओर स्वयं सहायता समूह की महिला कार्यकर्ती जो उक्त मेले में आयी थी उन्हें पुलिस टीम द्वारा जागरुकता फोटो पम्पलेट वितरित किये गये तथा आवश्यक जानकारी दी गयी।