ऑनलाइन ठगी पर पुलिस का तुरंत एक्शन — साइबर सेल ने पीड़ित को लौटाए 93,000 धनराशि

पौड़ी। जनपद पौड़ी निवासी सोहन सिंह द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि कुछ लोगों द्वारा उनके साथ कुल ₹93,000/- की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई है और वादी द्वारा पैसे वापस मांगने पर इंकार करने के साथ ही उनसे सम्पर्क भी बंद कर दिया गया।
आमजन के साथ हो रही ऑनलाइन धोखाधड़ी एवं साइबर ठगी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद की साइबर सेल यूनिट त्वरित रूप से प्रभावी व आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
साइबर सेल श्रीनगर द्वारा की गई तकनीकी जाँच एवं बैंक डिटेल्स के आधार पर सतत प्रयास किए गए। टीम की विशेषज्ञता व त्वरित कार्यवाही से सफलता प्राप्त हुई जिसमें वादी द्वारा धोखाधड़ी में गवांई गई शत-प्रतिशत धनराशि ₹93,000/- सुरक्षित रूप से वादी के खाते में वापस लौटा दी गई। अपनी मेहनत की कमाई वापस प्राप्त होने पर वादी ने साइबर सेल टीम श्रीनगर का आभार व्यक्त करते हुए पुलिस की तत्पर कार्यप्रणाली की सराहना की।
पौड़ी पुलिस की अपील।
ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए अजनबियों को कभी भी अपनी व्यक्तिगत या बैंकिंग जानकारी साझा न करें। किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत निकटतम थाने या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सम्पर्क करें।