पुलिस ने गुमशुदा महिला एवं उसके पुत्र को अहमदाबाद से सकुशल किया बरामद

काउंसलिंग के दौरान महिला ने पति के साथ रहने से किया इंकार
कोटद्वार। कोतवाली कोटद्वार में पिछले दिनों मुकेश नामक एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी एवं पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पुलिस की त्वरित कार्रवाही व सतत प्रयासों से दोनों (मां-बेटे) को अहमदाबाद गुजरात से सकुशल बरामद किया गया। महिला और उसके बच्चे को सकुशल एएचटीयू कोटद्वार लाया गया, जहां काउंसलिंग के दौरान महिला द्वारा बताया गया कि मैं अपने पति से बहुत परेशान थी। पति द्वारा शराब पीकर आए दिन मारपीट की जाती थी जिससे मैं परेशान होकर स्वयं अपनी मर्जी से घर से चली गई थी। मैं अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती हूं। मैं स्वयं और अपने बच्चे का भरण पोषण कर सकती हूं।