शांति भंग करने वालों के खिलाफ पुलिस नें की कार्यवाही, 04 व्यक्तियों के काटे चालान
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के क्रम में, सार्वजनिक शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था एवं नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से पौड़ी पुलिस द्वारा होटल–ढाबा चेकिंग तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन कर हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध अभियान चालाया जा रहा है
अभियान के दौरान कोटद्वार क्षेत्रांतर्गत सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर लोक शांति भंग करने की स्थिति उत्पन्न कर रहे कुल 04 व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा मौके पर गिरफ्तार कर सभी अभियुक्तों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत विधिक कार्यवाही अमल में लाई गई। इस प्रकार के कृत्य न करने के संबंध में कड़ी चेतावनी दी गई।
व्यक्तियों में।
1.मौ० अकरम पुत्र इस्लामुद्दीन,निवासी — आमपड़ाव, कोटद्वार
2.मौ० आरिफ पुत्र अब्दुल वाजिद, निवासी — लकड़ीपड़ाव, कोटद्वार
3.राशिद पुत्र रशिद, निवासी — बलभद्रपुर, कोटद्वार
4.मोहित पुत्र सुखराम, निवासी — लकड़ीपड़ाव, कोटद्वार थे।
