सतपुली पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर मनोज कुकरेती को किया गिरफ्तार
पौड़ी । सतपुली थानाअध्यक्ष दीपक तिवारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार हिस्ट्रीशीटर मनोज कुकरेती पुत्र थामेश्वर प्रसाद कुकरेती उम्र 40 वर्ष निवासी कुकरेती मोड़, सतपुली अपने परिवार के सदस्यों के साथ झगड़ा कर रहा है।
इस सूचना पर थाना सतपुली से अविलंब फोर्स मौके पर भेजा गया। मौके पर जाकर तथ्य प्रकाश में आए कि मनोज कुकरेती अपने माता – पिता और भाई के साथ शराब के नशे में लड़ाई झगड़ा कर रहा है। उसके इस कृत्य से आस पड़ोस के लोग भी परेशान हो रहे थे। मनोज कुकरेती को काफी समझाने का प्रयास किया गया परंतु शांत ना होकर और अधिक उत्तेजित होकर अपने परिवार के साथ झगड़ा करके शांति व्यवस्था को भंग करने लगा। उसके द्वारा संघेय अपराध घटित करने की प्रबल संभावना को देखते हुए घटना की रोकथाम हेतु अभि0 मनोज कुकरेती उक्त समय 08:15 बजे पुलिस टीम द्वारा अंतर्गत धारा 170/126/135 BNSS के हिरासत पुलिस लिया गया जिसे समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभि0 मनोज कुकरेती उक्त को हिस्ट्रीशीटर घोषित करते हुए हिस्ट्रीशीट नंबर 69’A’ प्रदान किया गया है।
पुलिस टीम में।
उ0नि0 रियाज अहमद
कानि0 286 नापु0 तेज सिंह शामिल थे।