सतपुली पुलिस ने किया जनचेतना रैली का आयोजन, आमजन को कराया नशे के दुष्प्रभाव से अवगत
पौड़ी। सतपुली बाजार में महाराजा अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल यूनिवर्सिटी पोखरा की फेकल्टी फार्मेसी और थाना सतपुली पुलिस द्वारा एक जनचेतना रैली का आयोजन किया गया।
जिसमे रैली द्वारा संपूर्ण सतपुली बाजार क्षेत्र में भ्रमण कर आमजन को नशे के दुष्प्रभाव एवं रोकथाम हेतु अवगत कराया गया। इस उपलक्ष्य में स्थानीय जनता के साथ मिलकर नशा विरोध के संबंध में सामूहिक शपथ थाना सतपुली द्वारा दिलवाई गई।
तत्पश्चात सतपुली स्थित “*सोच नशा मुक्ति केंद्र”* में यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं को ले जाकर नशा करने से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया और दिखाया गया तथा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। पुलिस विभाग द्वारा विद्यार्थियों हेतु मुद्रित ट्रेफिक, ड्रग्स, साइबर क्राइम एवम् महिला सुरक्षा संबंधित बुकलेट हिमालयन यूनिवर्सिटी में डायरेक्टर संजय व डीन को प्रदान कर इसका प्रचार -प्रसार करने हेतु आग्रह किया गया।