सतपुली थानाअध्यक्ष दीपक तिवाड़ी की टीम ने 30 किलो 400 ग्राम गांजे के साथ 2 को किया गिरफ्तार , तस्करों की होगी संपत्ति जब्त
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा जनपद में नशीले मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध व आगामी लोक सभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत सघन चैकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों की धर-पकड़ करते हुये वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है।
जिसके क्रम में अपर पुलिस जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष सतपुली दीपक तिवाड़ी नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग नशा तस्कर 1. हरीश बिष्ट, 2. विकास सिंह को वाहन संख्या UK15C 7826 में 30 किलो 400 ग्राम गांजे का परिवहन करते हुये नयार पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।
जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सतपुली पर NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नशे में सलिप्त तस्करों के खिलाफ संपत्ति जब्त करने के निर्देश भी दिए है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की जनता से अपील।
यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है कि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी सार्वजनिक स्थान पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना मो. न. 7060470047 पर दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। पौड़ी पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम / अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।
पुलिस टीम में।
1. थानाध्यक्ष दीपक तिवाड़ी
2. मुख्य आरक्षी राकेश बिष्ट
3. मुख्य आरक्षी संजय पाल
4. आरक्षी शूरवीर शामिल थे।