सामान्य रुप से हुई सात वर्षीय उजेर की मौत

कोटद्वार। आज राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में सात वर्षीय उजेर की मौत की जांच उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार द्वारा मौके पर जाकर की गई। मृतक के शव के पास मौजूद मृतक के परिजनों व रिश्तेदार तथा अन्य लोगों द्वारा बताया गया कि मृतक सात वर्षीय उजेर पुत्र अमीन अहमद निवासी ग्रास्टनगंज, कोटद्वार आज सुबह खोह नदी में नहाने के लिए गया था। नदी में ऊपर से पत्थर गिरने के कारण उजेर के सिर में चोट लगने से उसकी मृत्यु हो गई। आत्म संतुष्टि के लिए उजेर के परिजन उसे बेस अस्पताल कोटद्वार लेकर के आए। अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा उजेर को मृत घोषित कर दिया गया। उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि उजेर की मृत्यु सामान्य रूप से हुई है। उजेर की मौत में कोई अपराधिक घटना घटित होना प्रकाश में नहीं आया है। मृतक के पिता एवं परिजनों के अनुरोध पर मृतक के शव का पंचायतनामा एवं पोस्ट मॉर्टम नहीं किया गया है और शव को मृतक के परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।