चोरी का मास्टरमाइंड निकला शादाब, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 1 नाबालिक के साथ 2 युवकों को किया गिरफ्तार

 चोरी का मास्टरमाइंड निकला शादाब,  पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 1 नाबालिक के साथ 2 युवकों को किया गिरफ्तार

कोटद्वार। बीती 5 जनवरी को सहायक पर्यटक अधिकरी पर्यटक सूचना केंद्र द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि नॉर्थ कॉर्बेट रिजॉर्ट का ताला तोड़कर कुछ अज्ञात लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। साथ ही 6 जनवरी को ऋषिकेश निवासी पीयूष वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दुगड्डा रोड में उनके निर्माधीन कार्य से कई सामान चोरी हुआ है जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।


अपराध की गंभीरता को देखते हुऐ वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक द्वारा तुंरत निस्तारण के लिऐ टीम गठित की गई जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सीओ के पर्यावेशन में कोतवाली कोटद्वार द्वारा टीम गठित की गई। टीम द्वारा मुखबिर व सीसीटीवी कैमरों के आधार पर कल शहर के लकड़ीपड़ाव व सनेह से एक नाबालिक के साथ दो युवकों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया है। चोरी का मास्टरमाइंड बाजार से पकड़ा मजदूर शादाब था।

चोरों का नाम व पता इस प्रकार है।
1.शाहरूख पुत्र अतीक निवासी लकड़ी पड़ाव
2. नाबालिक निवासी लकड़ीपड़ाव
3. शादाब पुत्र मोबिन निवासी नजीबाबाद जिला उतरप्रदेश
पुलिस टीम में।
1.कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव
2. उपनिरीकक्षक जयपाल सिंह चौहान
3. उपनिरीकक्षक प्रधुमन सिंह नेगी
4. उपनिरीकक्षक प्रमोद कुमार सहित कांस्टेबल हेमंत कुमार, चंद्रपाल सिंह, दीपक कुमार, पवनीश कवि, और सीआईयू से कांस्टेबल हरीश मौजूद थे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!