दैवीय प्रकोप का भय दिखाकर महिला से 40.75 लाख रुपये ठगे, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार, बाकी सदस्य फरार

 दैवीय प्रकोप का भय दिखाकर महिला से 40.75 लाख रुपये ठगे, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार, बाकी सदस्य फरार

कोटद्वार। दैवीय प्रकोप का भय दिखाकर महिला से 40.75 लाख रुपये ठगने वाले तांत्रिक गैंग के 3 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार वादी जय प्रकाश द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि कुछ व्यक्तियों (अनिल,चेतराम,अशोक जोशी,दिनेश भगत,सोनू, राजकुमार व राजीव शर्मा) द्वारा मेरी पत्नी को दैवीय प्रकोप के नाम पर डराकर पितृ दोष होने तथा परिवार को मारने की धमकी देने के नाम पर मेरी पत्नी को अलग-अलग स्थानों पर बुलाकर कुल 40 लाख 75 हजार रुपये ठग लिए गये है। इस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर तत्काल मु0अ0सं0-115/2025, धारा-387/506/508 भा.द.वि. पंजीकृत किया गया।

अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम गठित की गयी। विवेचक द्वारा की गई कुशल विवेचनात्मक कार्यवाही जिसमें साक्ष्य संकलन करने पर आरोपों की पुष्टि होने पर गठित पुलिस टीम द्वारा की गई कुशल पतारसी सुरागसी तथा बेहतर सर्विलांस की मदद से उक्त प्रकरण में सम्मलित 03 नामजद अभियुक्तों (1.अनिल, निवासी ग्राम-बहादरपुर काँठ, जिला मुरादाबाद, 2.चैतराम, निवासी ग्राम-बहादरपुर काँठ, जिला-मुरादाबाद, 3. दिनेश जोशी निवासी-मोहडा पट्टी काँठ, जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश) को पुलिस टीम द्वारा मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया जिनको माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है साथ ही इस प्रकरण में सलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम लगातार प्रयासरत है।

अभियुक्तों से पूछताछ का विवरण
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग पूजा पाठ,तात्रिंक विद्या व भूत-प्रेत हटाने का काम करते हैं। हमारे द्वारा आस्थावान लोगों को अपना शिकार बनाकर तथा उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर उनको झाँसे में लेकर बन्द कमरे में दैवीय शक्ति का रुप दिखाकर डराते हैं साथ ही देवी-देवताओ के नाम पर डराकर लोगों से भण्डारे के नाम पर,मन्दिरों में प्रसाद चढ़ाने के नाम पर व पित्रों की आत्मा की शान्ति कराने के नाम पर लोगों को डराकर पैसे ठग लिये जाते हैं।
पुलिस टीम में।
1.उपनिरीक्षक राजा राम डोभाल,
2.अपर उपरीक्षक एहसान अली-सी.आई.यू
3.आरक्षी दिनेश दिलवाल कोतवाली कोटद्वार पौडी गढवाल।
4.आरक्षी आशीष नेगी साइबर सेल कोटद्वार शामिल थे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!