श्रीनगर पुलिस ने 3 शातिर नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, कॉलेजों के युवाओं को करते हैं नशा सप्लाई पूर्व में भी जा चुके हैं जेल
पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं नशा तस्करी की रोकथाम के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में कोतवाली श्रीनगर पुलिस टीम व सीआईयू टीम द्वारा क्षेत्रान्तर्गत रात्रि में चैकिंग के दौरान नशा तस्कर नलिन बिष्ट, अनुराग भाकुनी व अंशुल रावत को उनके वाहन महिंद्रा 3XO में 8.76 ग्राम अवैध स्मैक के साथ कीर्तिनगर पुल के पास गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली श्रीनगर पर NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में।
प्रभारी निरीक्षक मनिभूषण श्रीवास्तव
वरिष्ठ उपनरीक्षक लोकेंद्र बहुगुणा
उपनिरीक्षक मुकेश भट्ट
अपर उपनिरीक्षक शशिभूषण
अपर उपनिरीक्षक सुशील शर्मा -CIU श्रीनगर
मुख्य आरक्षी संदीप चौहान कोतवाली श्रीनगर
मुख्य आरक्षी श्री शशिकांत त्यागी- श्रीनगर
आरक्षी आशीष-CIU श्रीनगर
आरक्षी मुकेश आर्य
आरक्षी नरेश फर्त्याल शामिल थे।