देश भर में आज लागू हुए नए कानून के संबंध में थाना रिखणीखाल में भी आमजन को किया जागरूक
पौड़ी। जनपद पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह के द्वारा आज देश भर में लागू हुए नए कानून के संबंध में सभी थाना प्रभारीयो को अपने-अपने थाना क्षेत्र में जन जागरूक कर कानूनी उपयोगिता के संबंध में गोष्ठी आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है,
जिसके तहत थाना रिखणीखाल में थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल के द्वारा क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक, विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारी, ग्राम प्रधान एवं ग्राम प्रधान संगठनों के पदाधिकारीयो, युवाओं, महिलाओं तथा थाना क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों के साथ नए कानूनो के संबंध में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें उनके द्वारा नए कानून की उपयोगिता के संबंध में अवगत कराते हुए बताया गया की अब छोटी–छोटी शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने पर आने कीआवश्यकता नहीं है ओर अब ऐसी शिकायतों कोऑनलाइन दर्ज किया जा सकेगा साथ ही शिकायतो में ऑनलाइन एफआईआर भी दर्ज कराई जा सकेगी। संतोष पैथवाल ने आगे बताया की अब अपराध की जीरो एफआईआर दूसरे जिले में भी कराई जा सकेगी।
ओर केस दर्ज होने के बाद जांच के संबंध में की जा रही कानूनी कार्यवाही की सूचना जांच अधिकारी के द्वारा शिकायतकर्ता को मोबाइल पर एसएमएस के जरिये भी दी जाएगी। गोष्ठी के अंत में सभी उपस्थित जनों के द्वारा राष्ट्रीय गान का गायन भी किया गया । इस अवसर पर शालिनी बलोदी,शिवलाल,अंकुर मिनाक्षी देवी सीमा देवी और अपर उप निरीक्षक कैलाश जोशी, हेड का0 उमेश शूरवीर और म0 का0चंदा मौजूद रहे।