साइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला चोर चढ़ा पौड़ी पुलिस के हत्थे
कोटद्वार। वादी बलबीर सिंह रावत ने कोतवाली पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के बेटे की ट्यूशन सेन्टर जल निगम से नीचे P.N.C. कोचिंग सेन्टर से KROSS-K-40 साईकिल चोरी कर दी है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-195/2024, धारा 305 (B) B.N.S बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस लोकेश्वर सिंह द्वारा शहर में साइकिल चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए अभियोग के सफल अनावरण करने के साथ-साथ अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया।
जिसके क्रम में जया बलोनी अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन विभव सैनी पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र में सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुये व पतारसी सुरागरसी कर उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त नौशाद को बुद्धा पार्क से डिग्री कॉलेज की तरफ जाने वाली रोड़ से मय 05 चोरी की साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
पुलिस टीम में।
1.अपर उपनिरीक्षक जयपाल सिहं
2.आरक्षी 425 ना0पु0 चन्द्रपाल
3.आरक्षी 379 ना0पु0 दीपक