यातायात पुलिस ने रोडवेज़ डीपो बस की सीज, नशेड़ी चालक को किया गिरफ्तार

कोटद्वार। यातायात पुलिस ने रोडवेज डीपो की बस को सीज कर दिया है रिखणीखाल से कोटद्वार आ रही रोडवेज बस का चालक यातायात पुलिस को नशे की हालत में मिला था। जिसपर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेकर रोडवेज़ की बस को सीज कर दिया और चालक को हीरासत में ले लिया रोडवेज की बस को चालक समेत लेंसडॉन पुलिस को सौप दिया गया।