नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में युवक गिरफ्तार, सतपुली थानाध्यक्ष दीपक तिवारी की टीम ने शीघ्र की कार्यवाही
सतपुली। बीती 5 फरवरी को एक स्थानीय महिला द्वारा राजस्व पुलिस चौकी पट्टी पूर्वी मनियारस्यूं में रिपोर्ट दर्ज करायी कि गौरव नाम के लड़के ने मेरी लड़की के साथ दुष्कर्म किया है । रिपोर्ट के आधार पर राजस्व पुलिस चौकी राजस्व क्षेत्र पट्टी पूर्वी मनियारस्यूं पर मु0अ0सं0- 01/2024, धारा 366 ए, 376 भा0द0वि व 5ञ (ii)/6 पोक्सो अधिनियम बनाम गौरव पंजीकृत किया गया।
अभियोग नाबालिक युवती से संबंधित होने के कारण राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को 9 फरवरी को जिलाधिकारी द्वारा स्थानान्तरित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये तत्काल थानाध्यक्ष सतपुली दीपक तिवारी के नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक प्रियंका नेगी को टीम गठित करने एवं त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्गत निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी पतारसी कर 16 फरवरी को अभियुक्त गौरव को बिलखेत से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।