जूस पिलाकर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल का भूख हड़ताल कराया समाप्त, विवि द्वारा मानी गयी सभी मांगे

कोटद्वार। छात्रों के आंदोलनों के आगे झुका विवि प्रशासन, भूख हड़ताल कर रहें पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों एवं छात्रों की विवि द्वारा मानी गयी सभी माँगे, दिनांक 27/08/2025 को देर रात्री विवि प्रशासन ने महाविद्यालय प्रशासन को पत्र भेजकर सूचित किया गया कि छात्रों की सभी मांगे मान ली गयी है।
आज प्रातः 11:00 बजे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० डी० एस० नेगी, छात्रसंघ प्रभारी डॉ० बसतिका कश्यप, मुख्य शास्ता डॉ० आर० एस० चौहान, महाविद्यालय के प्राध्यापक व कर्मचारियो द्वारा अंकुश के भूख हड़ताल पर पहुंचकर बताया गया कि देर रात विवि द्वारा महाविद्यालय को ई-मेल के माध्यम से पत्र भेजा गया है जिसमें आपकी सभी माँग (08 सूत्रीय मांग) को विवि प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और उनको पूरा किया जा रहा है, कुलपति द्वारा परीक्षा नियंत्रक, कुलसचित को सभी माँगा पर कार्यावाही करने के आदेश दे दिये गये हैं, और प्राचार्य को आदेश की एक प्रति अंकुश घिल्डियाल को देने एवं भूखहड्ताल समाप्त करने का आग्रह किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० डी० एस० नेगी द्वारा अंकुश घिल्डियाल को जूस पलिाकर भूख हड़ताल समाप्त करवायी गयी, वही छात्रसंघ प्रभारी डॉ० बंसतिका कश्यप द्वारा आंदोलन की सफलता के लिए मिठाई खिलाकर आंदोलन सफल होने पर बधाई दी गई।
इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विजय रावत, हिमांशु बहुखण्डी, पूर्व छात्रसंघ महासचिव शुभम सुयाल, मंदीप, जैदान, आयुष, दमनदीप, तनिष्क, अम्बिका, अंकुर, मनीष आदि बड़ी संख्या में छात्र- छात्रये मौजूद रहें।