महाविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग में परिषद कार्यक्रम हुआ का आयोजन

 महाविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग में परिषद कार्यक्रम हुआ का आयोजन

कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग में सत्र 2023 -24 हेतु गठित तथा आइक्यूएसी के तत्वाधान में परिषद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया

इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने छात्र -छात्रों को इस प्रकार की गतिविधियों में प्रतिभा करने के लिए प्रेरित किया, जिनसे उनका सर्वांगीण विकास हो सके l इस अवसर पर बायोटेक्नोलॉजी विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ सुनीता नेगी ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया तथा उन्हें इसी प्रकार कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया l साथ ही उन्होंने छात्र – छात्राओं को बायोटेक्नोलॉजी के महत्व के बारे में बताया l इस अवसर पर निबंध ,पोस्टर ,डिबेट तथा क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया l निबंध प्रतियोगिता का शीर्षक वैक्सीन “रोले ऑफ़ इंडिया इन वैक्सीन डेवलपमेंट ” प्रतियोगिता में साक्षी ,दिशा सती , अंजलि मासीवाल ने क्रमशः प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया l पोस्टर प्रतियोगिता का शीर्षक “बायोटेक्नोलॉजी एडवांसमेंट”में अंजलि मासीवाल , खदीजा खातून तथा मानसी नेगी ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया l भाषण प्रतियोगिता में भाषा प्रतियोगिता का शीर्षक ” एप्लीकेशन ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी “में दिव्येश मैंदोला अमनदीप कौर तथा आदित्य ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान किरन रावत ,तान्या , संजना बिष्ट, आलिया मंसूरी तथा द्वितीय स्थान दिशा सती ,दिव्येश मेंदोला ,बुशरा मंसूरी एवं तृतीय स्थान रोहित सिंह गुसाईं ,शिवांग बिजलोटी ,अनुष्का, माया ने प्राप्त किया। इस अवसर पर रसायन विज्ञान की प्राध्यापक डॉ रंजना सिंह , वनस्पति विज्ञान विभाग की प्राध्यापक डॉ श्वेता कुकरेती एवं जंतु विज्ञान विभाग की प्राध्यापक डॉ स्मिता तिवारी ने निर्णायक की मुख्य भूमिका निभाई l इस अवसर पर डॉ सुनैना शर्मा, ज्ञानेश पांडे ,श्री विमल त्यागी, कुमारी अंकिता भट्ट , अंजलि बडोला, शुभम शर्मा एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!