ग्रीन पब्लिक स्कूल सतपुली में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने दी विधिक की जानकारी
सतपुली । नगर पंचायत सतपुली के अंतर्गत ग्रीन पब्लिक स्कूल सतपुली में गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । विधिक जागरूकता शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी अकरम अली द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया । जिसके बाद छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अकरम अली द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की जिला की कार्यशैली को बताया। इसके साथ कानून की जानकारी को लेकर छात्र छात्राओं से परिचर्चा की। इसके साथ बाल अधिकार संरक्षण, साइबर क्राइम, पॉक्सो, महिला अपराध, की जानकारी दी। इस दौरान छात्र छात्राओं शिक्षकों को जागरूक करते हुए नशा, बाल अपराध, गुड टच बेड टच, महिला अपराध, पॉक्सो आदि के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक राकेश डोबरियाल, प्रधानाचार्य संगीत बुड़ाकोटी, थानाध्यक्ष सतपुली दीपक तिवाड़ी, अपर उपनिरीक्षक सोहन लाल टम्टा, कांस्टेबल मुकेश दत्त, पीएलबी हरि सिंह, मनीष खुगशाल, पुष्पेन्द्र पाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से अमित सहित शिक्षक सौरभ, बिपिन कुमार, अजय, विनीता देवी, सर्वेंद्र, सरला नेगी सहित छात्र छात्रा उपस्थित रहे।