रेडियो गढ़वाणी के मुख्य संपादक मनीष भट्ट ने अपनी पुत्री का जन्मदिवस अनोखे तरीके से मनाकर पेश की मिशाल
कोटद्वार। रेडियो गढ़वाणी के मुख्य संपादक व सामाजिक कार्यकर्ता मनीष भट्ट द्वारा अपनी दूसरी सुपुत्री जागृति भट्ट का जन्मदिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस संस्थान की निराश्रित बालिका छात्रावास के बच्चों के बीच में केक काट कर मिष्ठान वितरण कर मनाया गया।
इसके अलावा बच्चों को स्कूल ड्रेस, शूज, गर्म कपड़े तथा संस्थान को इनवर्टर दिया गया। बच्चों ने भी भरपूर उत्साह से मनोरंजन का आनंद लिया। इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान सुनीता देवी, सामाजिक कार्यकर्ता रंजना रावत शिवानंद लखेड़ा, शशिकांत निर्मला नेगी, पत्रकार निक्की अग्रवाल, रोहित रावत, समृद्ध नेगी, ऋचा जदली आदि विद्यालय का स्टॉफ मौजूद रहा। इस अवसर पर छात्रावास की वार्डन सीमा रावत द्वारा संस्थान को इनवर्टर तथा बच्चों को वस्त्र आदि वितरण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।