पुलिस के साथ स्कूली बच्चों द्वारा यातायात संचालन के दौरान यातायात नियमों का पालन करने हेतु लोगों को किया प्रेरित

कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी के निर्देशानुसार आमजन को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरूक करने के साथ ही यातायात नियमों का पालन करने हेतु अधिक से अधिक प्रेरित किया जा रहा है। आज प्रभारी निरीक्षक यातायात संदीप तोमर के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम द्वारा कोटद्वार में राजकीय इंटर कॉलेज कुम्भीचौड के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के सम्बन्ध जानकारी देने के साथ ही उन्हें जागरूक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा बच्चों को यातायात व्यवस्थाओं का प्रशिक्षण देने के साथ-साथ स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं को जूनियर ट्रैफिक फोर्स की टी-शर्ट व कैप का वितरण किया गया। छात्र-छात्राओं को पुलिस टीम के साथ मिलकर लाल बत्ती चौक कोटद्वार पर यातायात संचालन का भी व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखने को भी मिला। साथ ही बच्चों द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पालन करने व ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने हेतु भी जागरूक किया गया। बच्चों के द्वारा यातायात नियमों की सीख मिलने पर लोगों द्वारा भी भविष्य में यातायात नियमों को पालन करने का वादा किया गया।