जिम कॉर्बेट नेशलन पार्क के स्थापक जेम्स कॉर्बेट (जिम कॉर्बेट) 150वें जन्मदिवस पर, निःशुल्क दिखाई जायेगी फ़िल्म

लैन्सडौन। कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग लैन्सडौन व कार्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर (नैनीताल) नेशनल पार्क में जिम कॉर्बेट नेशलन पार्क के स्थापक जेम्स कॉर्बेट (जिम कॉर्बेट) को 150वें जन्मदिवस की वर्षगगांठ मनायी जायेगी, उप प्रभागीय वनाधिकारी अदनाला उप प्रभाग शिप्रा वर्मा ने बताया की जेम्स कॉर्बेट का जन्म 25 जुलाई 1875 में हुआ था। एवं उनके ही नाम पर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की स्थापना हुई। उन्होने बताया की जिम कॉर्बेट के जन्म दिवस की 150वीं वर्षगांठ पर स्वागती केन्द्र कोटद्वार में स्कूली छात्र-छात्राओं एवं लैन्सडौन स्थित होटलों में आने वाले पर्यटकों को कल जिम कॉर्बेट एवं वन्यजीवों पर आधारित फिल्म भी निःशुल्क दिखायी जायेंगी।