डीएम ने अवैध अतिक्रमण हटाने के दिए सख्त निर्देश, कल सोमवार को नगर निगम में होगी बैठक
कोटद्वार। ज़िलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल आशीष चौहान ने आज कोटद्वार नगर निगम को अतिक्रमण तोड़ने के सख्त आदेश दिए हैं।
जिलाअधिकारी आशीष चौहान ने नगर आयुक्त वैभव गुप्ता को अवैध अतिक्रमण के सम्बंध में एक बैठक आहूत कर सभी विभागों के साथ वार्ता कर अतिक्रमण तोड़ने के लिए रणनीति बनाने के निर्देश दिए हैं।
जिस सम्बन्ध मे नगर आयुक्त वैभव गुप्ता के नेतृत्व में सोमवार को नगर निगम कार्यालय में एक बैठक बुलाई है।
जिसमें लोनिवि, तहसील प्रशासन, पुलिस प्रशासन, सिंचाई विभाग, एनएच के अधिकारी और व्यापारियों को भी बुलाया गया है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि सभी से बात करके अवैध अतिक्रमण हटाने की शीघ्र ही शुरुआत की जाए और अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यवधान डालने वालों पर अपने स्तर से सख्त कार्रवाई की जाए।