आपदा से क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार बनाई जाएं व टूटे मकान को सुरक्षा की दृष्टिकोण से हटाया जाएं। निवर्तमान पार्षद सुभाष पाण्डे
कोटद्वार। कौडिया में मिलेट्री पुल के निकट आपदा से क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार बनवाने हेतु साथ ही नियम विरूद्ध बने हुए आधे टूटे मकान को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मौके से हटाने को लेकर आज निवर्तमान पार्षद सुभाष पाण्डे ने उपजिलाधकारी को ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन में उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 07 कौडिया में मिलेट्री रोड पर बने पुल के निकट की सुरक्षा • दीवार पिछली बरसात में आयी आपदा के कारण धराशायी हो गयी थी। सुरक्षा दीवार के समीप एक मकान आधा गिर चुका है तथा आधा टूटकर कभी भी गिर सकता है मौके पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों के द्वारा माननीय विधानसभा अध्यक्ष के निर्देशानुसार उक्त स्थल का निरीक्षण करवाया गया था, सिंचाई विभाग के द्वारा कहा गया था कि मौके पर आधा टूटा हुआ मकान हटाया जाना आवश्यक है अन्यथा सुरक्षा दीवार का कार्य करने वालों के साथ कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। आधा टूटे हुए मकान को उसका मालिक मौके से हटाने के लिए मना कर रहा है। वर्तमान में उक्त आधा टूटा हुआ मकान पूर्ण रूप खाली है। उक्त आधा टूटा हुआ मकान नियम विरुद्ध नाले के नजदीक है। यदि उक्त आधा टूटा हुआ मकान मौके पर हटाया नहीं गया तो इस बरसात में नाले में पुनः पानी आने से क्षेत्रीय जनता के करीब 35-40 परिवारों को भारी जान माल का नुकसान हो सकता है। मौके पर पूर्व में आपदा के दौरान उक्त बरसाती नाले में पानी आने से कई बार मौके पर स्थानीय जनता को काफी जन, धन की हानि हो चुकी है। तथा पिछली आपदा में मौके पर उक्त स्थल पर तीन लोगों की जान जा चुकी है।