पत्रकार अवनीश अग्निहोत्री की अनूठी पहल, कोटद्वार न्यूज़ की सोशल मीडिया में रील बनाने वालों को विधानसभा अध्यक्ष ने किया सम्मानित

 पत्रकार अवनीश अग्निहोत्री की अनूठी पहल, कोटद्वार न्यूज़ की सोशल मीडिया में रील बनाने वालों को विधानसभा अध्यक्ष ने किया सम्मानित

कोटद्वार। शहर के नामी गिरामी सोशल मीडिया चैनल कोटद्वार न्यूज के संपादक अवनीश अग्निहोत्री द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु सिद्धबली मंदिर के वार्षिक उत्सव को लेकर सोशल मीडिया में रील बनाने को लेकर एक अनूठी पहल की है।

इसमें प्रतिभाग करने वाले तमाम प्रतिभागियों को आज विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी द्वारा प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर कोटद्वार न्यूज के संपादक अवनीश अग्निहोत्री,रिपोर्टर सुजल वर्मा समेत कई प्रतिभागी शामिल हुए, कार्यक्रम में विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने आमजन को वीडियो रील के माध्यम से कोटद्वार शहर के ऐतिहासिक स्थानों और संस्कृति को प्रचारित और प्रसारित करने में सहयोग देने को लेकर सभी लोगों का आभार प्रकट किया,साथ ही अन्य मुद्दों जैसे नशे से बचाव , पर्यटन और उत्तराखंड की परंपराओं को बांधे रखने के लिए सोशल मीडिया की अहम भूमिका बताई।

बताते चले कि कोटद्वार न्यूज के कोटद्वार उत्तराखंड समेत तमाम अन्य राज्यों से एक लाख से भी ज्यादा फॉलोवर हैं जनहित के तमाम मुद्दों को उठा कर सामाजिक कार्यों में अपनी अहम भूमिका अदा करने वाला कोटद्वार न्यूज लगातार अपनी जगह मीडिया जगत में बनाता जा रहा है,कार्यक्रम के दौरान पत्रकार विकास वर्मा, सुदर्शन सिंह, सचिन हिंदुस्तानी सहित कई लोग मौजूद रहे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!