लैंसडौन पर्यटन नगरी में स्वच्छ भारत अभियान उत्सव का हुआ आयोजन
पौड़ी।लैसंडौन कॉल्ड सेलिब्रेशन द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत अभियान के तहत लैंसडौन पर्यटन नगरी के जंगलों में साफ़ सफ़ाई की गई।
जिसके तहत 50 से 80 किलो ग्राम तक का कूड़ा जिसमें बियर वाइन , प्लास्टिक की बोतले पाई गई थीं फिर यह कूड़ा निस्तारण के लिए नज़दीकी डस्टबीन में डाला गया और यह कार्य ‘द दून स्कूल’ देहरादून के छात्रों और अध्यापकों द्वारा संपन्न किया गया।
और उनके द्वारा यह संदेश भी दिया गया है कि हमे अपने आस साफ़ सफ़ाई अवश्य रखनी चाहिए और प्राकृतिक संसाधनों को प्लास्टिक कूड़ा ,गंदगी से दूषित नहीं करना चाहिए साथ ही उत्तराखण्ड सरकार को सभी पर्यटन क्षेत्रों में ग्रीन टैक्स लगाना चाहिए जिससे की हम अपने पर्यावरण को संरक्षित रखे ।